नवाही जिला परिषद वार्ड : भाजपा,कांग्रेस की निर्दलीयों से टक्कर
रविंदर को महिंद्र का सहारा तो अनिल की ढाल बने कर्नल
इन्द्र और महेन्द्र की साख लगी दाव पर
स्वतंत्र हिमाचल (सरकाघाट )रंजना ठाकुर
सरकाघाट और धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रों के संयुक्त वार्ड नौबाही में भाजपा को भाजपा से और कांग्रेस को निर्दलीयों से कड़ी टक्कर मिल रही है l कुल 26 हज़ार मतदाताओं वाले इस वार्ड में 1400 मतदाता सरकाघाट से और 1200 मतदाता धर्मपुर से प्रत्याशी चुनते है l ज़िला की यह ऐसी एकमात्र सीट है जिसकी 7 पंचायतें धर्मपुर में और 7 पंचायतें सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में है l यहां पर कांग्रेस ने पूर्व जिला परिषद सदस्य डॉ जयकुमार आजाद को टिकट दिया है तो इस बार माकपा छोड़ चुके मनीष शर्मा और पूर्व प्रत्याशी राजेंद्र सूर्यवंशी के साथ चमन लाल आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में है l पिछली बार भाजपा के राजकुमार मात्र 294 मतों से भाजपा के ही बाग़ी उम्मीदवार राजेंद्र सूर्यवंशी को हराकर चुनाव जीते थे l राजकुमार धर्मपुर के प्रत्याशी थे तो सरकाघाट भाजपा ने राजेंद्र सूर्यवंशी को उत्तार दिया था l इस बार तो भाजपा के तीन तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं l जिसके चलते पार्टी की स्थिति ना केवल हास्यप्रद हो गई है बल्कि स्थानीय कार्यकर्ताओं को यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर किस का प्रचार करें और किसको समर्थन दें l मंडल भाजपा ने जहां अनिल चंदेल को पार्टी उम्मीदवार के तौर पर उतारा वही प्रदेश हाईकमान ने रविंद्र ठाकुर को प्रत्याशी बनाकर भेज दिया l अभी कार्यकर्ता झटकों से बाहर निकले ही नहीं थे कि संघ और संगठन के लोगों ने संगठन से जुड़े प्रवीण कुमार को भाजपा का प्रत्याशी बताकर मैदान में उतार दिया l कांग्रेस के डॉक्टर जेके आजाद और भाजपा के रवींद्र ठाकुर प्रचार में गाड़ियों और प्रचार सामग्री का जोरदार प्रयोग कर रहे हैं l वहीं अन्य लाउडस्पीकर और डोर टू डोर दस्तक देकर मतदाताओं को रिझा रहे हैं l डॉक्टर जयकुमार आजाद को इस सीट से चुनाव जीतने के अलावा बहुत पहले से प्रचार शुरू करने और राजेंद्र सूर्यवंशी को मात्र 300 मतों से हारने का लाभ मिल सकता है l वही आजाद प्रत्याशी मनीष कुमार और प्रवीण कुमार कांग्रेस और भाजपा दोनों का समीकरण बिगाड़ने में लगे हैं l जबकि अनिल और चमन लाल मात्र बेल्ट पेपर की संख्या बढ़ाने में लगे हैं l सबसे अहम बात है कि धर्मपुर की 7 पंचायतों में जो समर्थन प्राप्त करने में कामयाब रहेगा वही प्रत्याशी इस बार से जिला परिषद में पहुंच पाएगा l जबकि सरकाघाट कि 7 पंचायतों में अन्य प्रत्याशियों का अलग-अलग जनाधार है l ऐसे में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है l
इन्द्र और महेंद्र की प्रतिष्ठा साख पर
इस चुनाव पर सरकाघाट के विधायक कर्नल इंद्र सिंह अपनें प्रत्याशी अनिल चंदेल का साथ दे रहे हैं जबकि जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने रविंद्र ठाकुर को जिताने का बीड़ा उठा रखा है l
रवींद्र के हक में मंत्री कर रहे जनसभाएं
युवा रविंद्र ठाकुर को जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने ना सिर्फ़ अपने बलबूते इस चुनाव में उतारा है बल्कि उसे टिकट दिलाने में कामयाब रहे हैं l ऐसे में रविंद्र ठाकुर के पक्ष में जल शक्ति मंत्री धर्मपुर विधानसभा की 7 पंचायतों के अलावा सरकाघाट विधानसभा की अन्य पंचायतों के कार्यकर्ताओं की अलग-अलग जगह बैठक कर के उन्हें जिताने में लगे हैं l मंत्री का साथ मिलने से जहां रविंद्र ठाकुर मजबूत हुए हैं वही धर्मपुर की 7 पंचायतों के समर्थन से वह अन्य उम्मीदवारों पर भारी पड़ रहे हैं l