सीबीई के तहत आंगनबाड़ी केंद्र अप्पर भडयाड़ा में मनाया बेटी का जन्मोत्सव
स्वतंत्र हिमाचल
(लड़भडोल)लक्की शर्मा
बाल विकास अधिकारी चौतड़ा के निर्देशानुसार द्राहल वृत्त के आंगनवाड़ी केंद्र अप्पर भडयाड़ा में सामुदायिक अधिकारित गतिविधियों के तहत अदविका ठाकुर सुपुत्री नरेंद्र ठाकुर का पहला जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नवनिर्वाचित निर्विरोध ग्राम पंचायत बुहला भडयाड़ा की वार्ड सदस्या जगदंबी देवी ने की उन्होंने कहा की केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं को चलाए जाने से लोगों को काफी कुछ सीखने को मिलता है और लोगों में जागृति भी आती है,ऐसे कार्यक्रमों से ही आज हमारे समाज में बेटियों को बेटों के समान अधिकार मिल रहे हैं
इस कार्यक्रम में महिला मंडल की प्रधान शोभा देवी, कमलेश, मीना, अंजू, कमला, नागो, कौशल्या, सुनीता, अनीता, उमा, रक्षा, सुनीता, परिणीति,सूर्यांश, कन्नू आयुष आदि ने भाग लिया कार्यक्रम के अंत में सुमन ठाकुर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को जलपान करवाया और उनका इस कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद किया