भुलाणा स्कूल का भवन जनता को समर्पित

स्वतंत्र हिमाचल
(बैजनाथ )विजय कुमार
बैजनाथ उपमंडल के चढ़ियार क्षेत्र के भुलाणा की जनता को भुलाणा स्कूल को एक एक अतिरिक्त भवन जनता को समर्पित किया गया। क्षेत्र के विधायक मुल्खराज प्रेमी ने इसका लोकार्पण किया। इस मोके पर विधायक मुल्ख राज प्रेमी बताया की स्कूल में एक करोड़ की लागत से विज्ञान प्रयोगशाला भी बनाई जाएगी।
जिसका शिलान्यास वीरवार को मुल्ख राज प्रेमी ने किया, विधायक मुल्ख राज ने भुलाणा में लोगों के साथ सम्बोधित करते हुए बताया की बैजनाथ उपमंडल के चढ़ियार क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई जा रही है। हर तरफ सड़कों के जाल विछाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के द्वारा चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ यहां की जनता को धरातल पर मिल रहा है।इसी क्षेत्र को पेयजल के लिए भी करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। विधायक ने इस क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का भी आभार जताया है। इसी मोके पर आज विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने भुलाणा में 30 लाख की लागत से बनने वाले स्वास्थ्य केंद्र की भी आधारशिला रखी। विधायक ने बताया की सैंकड़ों लोगों को लाभ मिलेगा।इस मोके पर मंडल अध्यक्ष भीखम कपूर स्कूल के स्टाफ़ सहीत अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।