कांगड़ा मंडी सीमा पर चल रहे भटवाली खड्ड पानी विवाद 16 दिनों बाद समाप्त
स्वतंत्र हिमाचल
( बैजनाथ)विजय कुमार
मंडी जिला की घट्टा सिमा पर पेयजल विवाद को सुलझाने के लिए जोगिंदर नगर के विधायक प्रकाश राणा और बैजनाथ के विधायक मुलखराज प्रेमी भी आज प्रशासन के साथ जनता के बीच पंहुचे। इस मौके पर दोनों तरफ से बातचीत शुरू की गई जिसमें जोगिन्दरनगर और बैजनाथ का प्रशासन सहीत दोनों तरफ से आए कुछ लोग मौजूद रहे। पिछले 16 दिनों से चल रहे उठाऊ पेयजलपूर्ति और गणखेतर को चलने बाली कुहलो की समस्या का आज समाधान कर लिया गया।
दोनों तरफ के लोगों की सहमति के साथ इस समस्या का हल निकाला गया। जिसमें कहा गया की जो 6 इंच पानी की सप्लाई ले जा रहे थे अब यहां से मात्र तीन इंच पानी ही जोगिन्दरनगर की तीन पंचायतों को लेजाया जाएगा। इसको लेकर बैजनाथ और जोगिन्दरनगर आइपीएच विभाग के अधिकारियों ने इसका लिखित ऐग्रीमैंट भी बनाया गया। इसके अलावा गणखेतर सहीत सैंकड़ों ग्रामीणों को खेत की सिंचाई के लिए भटवाली खड्ड से पानी लिफ्ट कीया जाएगा तथा यह पानी ग्रामीणों की खेती की प्यास भुजाएगा इस पानी को कुहलों पर डाला जाएगा। पिछले काफी दिनों से चल रहे इस विवाद का आज हल निकाल लिया गया इस मोके पर आज मंडी कांगड़ा सीमा पर जोगिन्दरनगर और बैजनाथ के हजारों लोग यहां पर पंहुचे। इसके बावजूद पुलिस दल भी मोके पर मौजूद रहा।