तलमेहड़ा बाजार में स्थित शनिदेव मंदिर में किया भंडारे का आयोजन
(बंगाणा)राकेश राणा
जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के तलमेहड़ा बाजार में स्थित शनिदेव मंदिर में समाजसेवी रिंकू भारद्वाज ने क्षेत्र वासियों की सुख-समृद्धि के लिए शनिवार को तलमेहड़ा बाजार में स्थित शनिदेव मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया।
रिंकू भारद्वाज राजस्थान के झोटा बाडा में अपना निजी व्यवसाय करते हैं और उसके साथ साथ समाजसेवी संस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं। रिंकू भारद्वाज एक गरीव परिवार से संबंधित है परन्तु समाजसेवा में किसी से कम नहीं है। रिंकू भारद्वाज कई गरीव परिवारों की मददगार साबित हुए हैं।
इस मौके पर मखन सिंह, मस्त राम,पिंकू शर्मा, इन्द्र सिंह,मुनीश कुमार,सहित अन्य लोगों ने भी सहयोग किया।