काँगड़ा
बाबा दयालगिरी मंदिर में सजा भंडारा
(कांगड़ा)मनोज कुमार
दौलतपुर के ऐतिहासिक बाबा दयालगिरी मंदिर में बाबा जगदीश गिरि की पुन्य तिथि के अवसर पर वार्षिक भण्डारे का आयोजन किया गया। बीस फरवरी को आज के दिन पूज्य संत बाबा दयालगिरी के शिष्य एवं परम भक्त बाबा जगदीश गिरि ने नश्वर शरीर को छोड़कर समाधि ली थी।
तब से लेकर पिछले पन्द्रह वर्ष से पंजाब के हाजीपुर व अन्य स्थानों से उनके अनुयायी बाबा दयालगिरी मंदिर में विशाल भण्डारे का आयोजन करते हैं। स्थानीय युवा कमेटी के अध्यक्ष उपिन्द्र कुमार ने बताया कि अपनी मनोकामना पूरी होने के श्रद्धास्वरूप एवं बाबा की पुन्य स्मृति में पंजाब से बाबा जी के भक्त विशाल भण्डारा लगाते हैं तथा स्थानीय निवासी और युवा उनको सहयोग करते हैं। उन्होंने ये भी बताया कि इसी मंदिर में 11 मार्च से श्री मद भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है।