7 दिवसीय चैत्र नवरात्रों में भागवत महोत्सव का आयोजन 4 अप्रैल से
लडभड़ोल (लक्की शर्मा )
लडभडोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत खुडडी के अधीन सिकंदर धार की पहाड़ी पर स्थित माता भभौरी के मंदिर में 7 दिवसीय चैत्र नवरात्रों में भागवत महोत्सव का आयोजन 4 अप्रैल सोमवार से लेकर 10 अप्रैल रविवार तक होगा।मंदिर निर्माण समिति के प्रधान मोहन सिंह ने मंगलवार को कहा कि प्रवचन प्रतिदिन प्रातःसाढ़े 10 से दोपहर 1 बजे तक प्रवक्ता आचार्य अजीत पराशर करेंगे।
उन्होंने कहा कि उसके बाद 1 बजे से 3 बजे तक कथा होगी व भोजन 4 बजे से 5 बजे तक एवं रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक भजन-कीर्तन किया जाएगा । उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में भक्तों के वाहनों के लिए सड़क सुविधा एवं रात्रि ठहराव हेतु सराय की उचित व्यवस्था भी है।उन्होंने कहा कि पिछले 2 साल के दौरान यहाँ पर कोरोना काल चलते कोई भी भागवत कथा और मेले का आयोजन नहीं किया गया था।उन्होंने कहा कि इस बार निर्धारित तारीख को किया जा रहा है।उन्होने क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि माता भभौरी के मंदिर में भागवत सुने जरूर पधारे।