नालागढ़ के भगत सिंह बने जूनियर कुश्ती टीम के मुख्य कोच
हिमाचल प्रदेश कुश्ती संघ ने की नियुक्ति
(नालागढ)ऋषभ शर्मा
हिमाचल प्रदेश कुश्ती संघ ने भगत सिंह जॉनी को हिमाचल प्रदेश की जूनियर कुश्ती टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश के सचिव परशुराम आवर्डी जगदीश पहलवान ने दी। भगत सिंह जॉनी जो कि एनएसएनआईएस पटियाला पंजाब से 2015-16 बेच के एनआईएस कोच है जो अभी जय महावीर कुश्ती अकादमी नालागढ़ में बच्चो को कोचिंग दे रहे है
गौरतलब है कि वो नोएडा उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर की 3 से 4 अप्रैल हुई कुश्ती चैंपियनशिप जूनियर कुश्ती टीम के मुख्य कोच रहे है।
इस उपलब्धि पर जय महावीर कुश्ती अकादमी के अध्यक्ष चन्द्र सेखर , चमन लाल मैनेजर , यशपाल ठाकुर, अर्जुन सिंह,सुरेंद्र सिंह, अनिल सेलजा ,अमरनाथ, करनेल सिंह, सभी ने कोच भगत सिंह जॉनी को हिमाचल प्रदेश की टीम का चीफ कोच बनने पर बधाई दी है।
कोच भगत सिंह जोनी जो कि नालागढ विकास खंड के गांव कुमारहट्टी पंचायत (कोईडी) के रहने वाले है जो 9 बार राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके है और कई मैडल भी जीत चुके हैं और वर्ष 2015-16 में एनएस एनआई एस पटियाला से एनआईएस का डिप्लोमा कर चुके हैं।