इन्दौरा में दो दिवसीय भाजपा प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
पूर्व राज्यसभा सांसद ने भाजपा इतिहास और विकास बारे दी जानकारी
(इंदौरा)अजय शर्मा
इन्दौरा में दो दिवसीय भाजपा प्रशिक्षण शिविर का समापन दिन बुधवार को मुमताज पैलेस सूरजपुर में हुआ।दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन इसका उद्धाटन भाजपा मंडल अध्य्क्ष बलबान सिंह ने किया इसके बाद अपना बूथ सबसे मजबूत पर संजीव ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को समझाया कि कैसे बूथ स्तर पर भाजपा को मजबूत करना है।
वहीँ पहले दिन के दूसरे सत्र में पूर्व राज्यसभा सांसद किरपाल परमार ने भाजपा के इतिहास और मौजूदा सरकार द्वारा किये गए विकास बारे कार्यकर्ताओं को बताया।इसके बाद तृतीय सत्र में जय सिंह ने हमारा विचार परिवार एवं आज के भारत की वैचारिक मुख्य धारा हमारी विचारधारा पर कार्यकर्ताओं को बताया।वहीँ चतुर्थ सत्र में मनोज रत्न ने सोशल मीडिया के उपयोग बारे जागरूक किया।
पंचम सत्र में रमेश राणा ने प्रदेश कार्यसमिति के विषयों की योजना के बारे जागरूक किया।वहीं षष्टम सत्र में आकाश दीप ने हमारी कार्यपध्दति एवं संगठन में हमारी भूमिका व व्यक्तिगत विकास बारे चर्चा की इसके बाद सप्तम सत्र में विरेंद्र चौधरी ने प्रदेश व केंद्र भाजपा सरकार की उपलब्धियों बारे बताया।वहीँ अष्ठम सत्र में 2014 के बाद भारत की राजनीति में आये बदलाव एवं हमारा दायित्व व भारत के सुरक्षा सामर्थ के साथ आत्मनिर्भर भारत,पिछले छः वर्षों में हुए अंत्योदयो प्रयत्न के बारे राकेश शर्मा व इन्दौरा की विधायक रीता धीमान ने बताया।इस प्रशिक्षण शिविर में इन्दौरा विधानसभा के कई युवा कार्यक्रर्ताओं ने भाग लिया और मातृ शक्ति का भी शिविर में काफी मौजूदगी रही।