बेली महंता के प्रधान पर लगाया घर तोड़ने का आरोप
कमलेश ने कहा कि गांव की प्रधान भी साथ लगती जमीन पर बना रही घर

(इंदौरा)अजय शर्मा
इन्दौरा उपमण्डल के अंतर्गत आते गांव बेली महंता पंचायत की रहने वाली कमलेश ने आज गांव वासियों को लेकर एस.डी.एम इन्दौरा सोमिल गौतम को एक शिकायत पत्र देकर गांव के प्रधान पर आरोप लगाए की उन्होंने एक प्राइवेट जेसीबी मंगवाकर उनका घर तोड़ने की कोशिश की है।कमलेश ने बताया कि उन्होंने गांववासियों को बुलाया और अपने घर को तोड़ने से बचाया।वहीं उन्होंने गांव की प्रधान सुरिंदर कौर पर आरोप लगाया कि उनके घर के पास प्रधान का भी घर बन रहा है।
वहीँ ग्राम पंचायत वेली महंता की प्रधान सुरिंदर कौर ने बताया कि इन्होंने ठाकुर राम गोपाल मन्दिर की भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा था जिसे हटा कर गांव में खेल का मैदान बनाया जा रहा है।और जो मेरे घर की बात की जा रही है तो वह वहां पर पुराने रिहायशी हैं और मन्दिर को भूमि का किराया भी दे रहें हैं उन्होंने कोई भी गलत निर्माण कार्य नहीँ करवाया।
हम पुराने रिहायशी को नहीं उखाड़ रहे लेकिन जो अपने घर के आसपास वाली भूमि पर कब्जा करने की कोशिश कर रहें उन पर कार्यवाही हम करेंगे।बाकी मैं खुद वहां जाकर इस मामले को देखूंगा
सोमिल गौतम,एस.डी.एम इन्दौरा