बीडीसी नालागढ़ के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न
(नालागढ़ ) ऋषभ शर्मा
खंड विकास समिति नालागढ़ के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के लिए हुए चुनावों में सोमवार को सर्व सहमति से बलविंदर कौर को अध्यक्ष तथा प्रेम चंद ठाकुर को उपाध्यक्ष चुना गया। एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर की अध्यक्षता में हुई इस चुनाव प्रक्रिया में पंचायत समिति नालागढ़ के कुल 32 सदस्यों ने भाग लिया। विधिवत नामांकन प्रक्रिया के दौरान अध्यक्ष पद के लिए बलविंदर कौर तथा उपाध्यक्ष पद के लिए प्रेम चंद ठाकुर ने नामांकन भरा। दोनों पदों के लिए इकलौते उम्मीदवार होने के कारण समूची प्रक्रिया के पश्चात बलविंदर कौर को निर्विरोध अध्यक्ष तथा प्रेम चंद ठाकुर को निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी नालागढ़ विश्व मोहन देव चौहान, उप पंचायत निरीक्षक रवि कुमार के अलावा बीडीसी सदस्यों में घोलोवाल से सुरजीत कौर, बघेरी से दाताराम, जोघों से हरदीप कुमार, कुंडलू से अजमेर सिंह, जुखाड़ी से सुमन, नंड से रीना देवी, धर्माना से नंद लाल, लग से रमेश कुमार, दिगल से मुकेश कुमार, चंमदार से विकास चंद, रामशहर से सुषमा देवी, बारियां से स्वाति देवी, लोधी माजरा से रणजीत कौर, ढेला से वीर देइ, गुल्लरवाला से सोचां देवी, भटौली कलां से पुष्पिंदर कौर ठाकुर, मलपुर से परमजीत कौर, मानपुरा से सुरेंद्र सिंह, खेड़ा से अस्माइल, कृपालपुर से राणों देवी, राजपुरा से मनोज कुमार, भाटियां से हरपाल कौर, ढांग निहली से हरविंदर कौर, माजरा से सुरेंद्र कौर, गोलजमाला से नीरू चंदेल, दभोटा से गुरचरण दास, नवांग्राम से अली मोहम्मद, बगलेहड़ से बलवीर सिंह, कश्मीर पुर से जसविंदर सिंह तथा वरुणा से विद्या देवी सहित निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।