आनी में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को दिया जा रहा बुनियादी प्रशिक्षण
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
हॉल ही के पंचायत चुनाबों से चुनकर आएं नवनिर्वाचित पँचायत प्रतिनिधियों को पंचायतीराज प्रणाली के बारे में प्रशिक्षित करने के लिए विकास खण्ड आनी में इन दिनों ग्रामीण विकास विभाग द्वारा छः दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण शिविर चलाया गया है, जिसमें प्रथम चरण में 12 पंचायतों ,जिनमें करशैईगाड़,लगौटी, टकरासी,बिश्लाधार,कोटासेरी, मुहान,कराड, पोखरी, रोपा, मुंडदल व कुंगश के प्रधान, उपप्रधान व पंचायत सदस्य भाग ले रहे हैं।
इस प्रशिक्षण शिविर में खण्ड विकास अधिकारी जीसी पाठक प्रतिनिधियों को जहां, पंचायतीराज व ग्रामीण विकास विभाग का बुनियादी प्रशिक्षण प्रदान कर रहें हैं, वहीं वे प्रतिनिधियों को पंचायतों की शक्तियां, कार्य,ग्राम सभा, शेल्फ,73वां संविधान संशोधन, ग्राम पंचायत के वितीय प्रवंधन, न्यायिक कार्य ,संचार कौशल व सार्वजनिक व्यवहार, के बारे में बता रहें हैं।
वहीं डीपीओ कार्यालय कुल्लू से आये अंकेक्षक लाल चन्द ठाकुर प्रतिनिधियों को ग्राम सभा, उप ग्राम सभा, तथा महिला ग्राम के बारे में,जबकि सचिव मस्त राम ग्राम पंचायत के अभिलेख व रजिस्टर व ई-एप्लिकेशन के बारे,कम्प्यूटर ऑपरेटर अजय शर्मा व अनिल चौहान महत्वपूर्ण ग्राम विकास योजना, जैसे एनआरएलएम, एसबीएम, एडब्यूएएस के बारे,सचिव सौभाग्य 15वें वितायोग अनुदान के बारे, तहसील कल्याण अधिकारी देवेंद्र कुमार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता के बारे में,पंचायत उपनिरीक्षक बोध राज शर्मा सामाजिक मुद्दे ग्राम पंचायत का उत्तरदायित्व विषय के बारे, एसईबीपीओ चमन भारती सूचना का अधिकार/सामाजिक अंकेक्षण के बारे, कनिष्ठ अभियंता विजय शर्मा व चेतराम निर्माण कार्य प्रबंधन तथा जल शक्ति विभाग के एक्सईएन आर.के कौंडल पेयजल की गुणवत्ता के बारे में प्रतिनिधियों की प्रशिक्षित कर रहे हैं।प्रशिक्षण में सचिव विनोद कटोच व एलबीडी सुशीला कुमारी भी मौजूद रहीं।
सचिव प्रेम ठाकुर ने बताया कि दूसरे चरण के प्रशिक्षण में आगामी 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक ग्राम पंचायत बिनन, कराणा, कराणा-1,खनाग, लझेरी, खणी, बटाला, कमांद, कोहिला,बुछैर,लफाली व देऊठी के प्रतिनिधि तथा 26 अप्रैल से 1 मई को तीसरे व अंतिम चरण में ग्राम पंचायत शिल्ही,चवाई, बखनाओं,आनी,तलूणा, बैहना, डींगीधार,दलाश, बयुंगल, कुठेड़ तथा पलेही के पँचायत प्रतिनिधि बुनियादी प्रशिक्षण में भाग लेंगें ।