
स्वतंत्र हिमाचल
(अंब)अविनाश
संविधान दिवस ( राष्ट्रीय विधि दिवस ) के उपलक्ष पर बार एसोसिएशन अंब द्वारा उपाध्यक्ष कार्तिक सोंखला की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने अपने विचार सांझा किए तथा बताया कि इसका उद्देश्य देश में नागरिकों को संविधान के प्रति सचेत करना समाज में संविधान के महत्व का प्रसार प्रचार करना है
संविधान निर्माताओं के अमूल्य योगदान और उनके विचारों आदर्शों को याद किया गया सचिव अधिवक्ता रमेश तखी ने बताया कि आने वाले समय में बार एसोसिएशन अंब विधिक साक्षरता अभियान की शुरुआत करेगी तथा लोगों को उनके अधिकारों कर्तव्य तथा विभिन्न कानूनों की जानकारी दी जाएगी
इस मौके पर बार एसोसिएशन अंब उपाध्यक्ष कार्तिक सोंखला अधिवक्ता सचिव रमेश तखी अधिवक्ता प्रिंस सूद सौरव शर्मा राहुल सूद अनिल कुमार पूर्व अध्यक्ष राकेश चौधरी दीपक राणा नरेश कुमार दिनेश कुमार संजीव धीमान संजीव शर्मा गगन मिन्हास आदि अधिवक्ता मौजूद रहे