बैजनाथ युवा कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर केन्द्र सरकार के ख़िलाफ़ किया उग्र प्रदर्शन
स्वतंत्र हिमाचल
(बैजनाथ) विजय कुमार
बैजनाथ ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रविन्दर राव की अध्यक्षता में उप मण्डल नागरिक अधिकारी कार्यालय के अधीक्षक के माध्यम से राज्यपाल को बढ़ती महंगाई के विरोध में मेमोरेंडम सौंपा।रविन्दर राव ने कहा कि जहाँ आज पूरे भारतवर्ष में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते लोगों ने अपने व्यवसाय खोएं हैं अधिकांश युवा बेरोजगारी की मार झेल रहें हैं।दूसरी ओर देश में बढ़ती महंगाई ने आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।
आज पेट्रोल डीजल के दाम सौ रुपए के लगभग पहुंच चुके हैं रसोई गैस के दाम एक हजार रुपए पर पहुंच चुके हैं राव ने कहा कि केंद्र सरकार आम लोगों के साथ खिलवाड़ कर रही है।महंगाई को कम करना तो दूर की बात उलटा आए दिन आम जनता पर महंगाई का बेरोजगारी का बोझ डालने का कार्य भारतीय जनता पार्टी कर रही है।रविन्दर राव ने कहा कि आने वाले समय में पेट्रोल ,डीज़ल रसोई गैस व अन्य रोजमर्रा वस्तुओं के दामों में कमी नहीं कि गयी तो युवा कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन पुतला दहन कर प्रदर्शन करेगी।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष तेजस्व अवस्थी अर्चित धीमान ऋषव ठाकुर कार्तिक राणा कर्ण कुमार सुहानी मिन्हास प्रोमिला कुमारी आँचल कपूर पूनम देवी रोहित कुमार सुन्दन कुमार तरुण पॉल सर्वेश जोशी विशाली राणा प्रीति राणा दीपांशु राणा रितिक राणा प्रवेश राणा अभी राणा निशांत आदि युवा साथी मौजूद रहे।