बैजनाथ पपरोला नगर पंचायत अपने मूलभूत कार्यों से अवगत नहीं : तिलक राज
स्वतंत्र हिमाचल
( बैजनाथ)विजय कुमार
नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला अपने मूलभूत कार्यों से अवगत नहीं यह बात पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं लोक सेवा मंच के संयोजक तिलक राज ने कहीं। तिलक राज ने कहा कि नगर पंचायत को बने हुए 5 वर्ष बीत चुके और आज दिन तक नगर पंचायत में परिवार रजिस्टर का रिकॉर्ड दुरुस्त नहीं है यदि किसी व्यक्ति को अपनी परिवार रजिस्टर की नकल लेनी हो तो उसे पार्षदों के पास भेजा जाता है जोकि उनके अधिकार क्षेत्र के विपरीत है क्योंकि परिवार रजिस्टर सरकारी कागजात है और उसके रखरखाव का जिम्मा प्रशासन का होता है ना कि पार्षदों का पार्षद किस आधार पर जनता को परिवारिक नकल दे सकते हैं।
तिलक राज ने कहा कि प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों से किस प्रकार पीछे हट सकता है क्योंकि जो कार्य प्रशासनिक हैं उन्हें प्रशासन ही करेगा। तिलक राज ने कहा कि नगर पंचायत शीघ्र अति शीघ्र परिवार रजिस्टर के रिकॉर्ड को कंप्यूटराइज और रजिस्टर में दर्ज करके लोगों के लिए किसी प्रकार की असुविधा ना हो इस बात को ध्यान में रखकर कार्य करें और इसके लिए पार्षदों व अन्य समाजसेवी संस्थाओं का सहयोग ले सकती है परंतु यह कार्य प्रशासनिक रूप से उन्हीं का है उन्हीं को ही पूरा करना पड़ेगा।
तिलक राज ने कहा कि जनता यह सोचती है कि नगर पंचायत बनने से उनका स्तर ग्राम पंचायत से ऊपर हो चुका है परंतु धरातल की स्थिति यह है कि अभी तक हम ग्राम पंचायत से भी निचले स्तर पर हैं जिस नगर पंचायत में लोगों के परिवार 5 वर्षों तक परिवार रजिस्टर और जिन की वोटर लिस्ट दुरुस्त ना हो वह अपने आप को किस श्रेणी में रखें यह जनता स्वयं जानती है क्योंकि कागजातों में कुछ दिखाया जाता है और धरातल में जो स्थिति है वह किसी भी व्यक्ति से छुपी नहीं है इसलिए मेरा शासन व प्रशासन से पुनः आग्रह है की उपरोक्त स्थिति को शीघ्र अति शीघ्र दुरुस्त किया जाए ताकि जनता को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।