काँगड़ा
बैजनाथ महाकाल पल्लीकेश्वर मुकटनाथ पुठे चरण मंदिरों में चढ़ाया गया 7 दिनों तक घृत
स्वतंत्र हिमाचल
(बैजनाथ)विजय कुमार
विश्व प्रसिद्ध शिव मंदिर पर स्थित शिव लिंग पर 2 क्विंटल से घृत को तैयार कीया गया। मंदिर के पुजारियों ने कहा कि शिव मंदिर शिव लिंग पर वीरवार को मक्खन से बने घृत को चढा दिया गया है। उन्होंने बताया की शिव लिंग पर चढ़ाए गए घृत को सात दिन के बाद उतारा जाएगा।
इससे साथ-साथ बैजनाथ उपमंडल के भिन्न-भिन्न मंदिरों जिनमें महाकाल मंदिर, पल्लीकेश्वर मंदिर, मुकटनाथ मंदिर, बैजनाथ बस स्टैंड के पास बने पुठे चरण मंदिर पर भी मकर सक्रांति के उपलक्ष्य पर घृत चढ़ाया गया। यह यह पर्व 7 दिनों तक चलेगा।