“वर्ष 2022 रजत भाई” के नारों से गूंजी बहरी पंचायत
स्वतंत्र हिमाचल
( धर्मपुर) डी आर कटवाल
सहारा फाउंडेशन धर्मपुर के अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा मीडिया सह प्रभारी रजत ठाकुर द्वारा चलाए गए महिला सम्मान समारोह का सिलसिला जारी है । जिस में भारी संख्या में महिला मंडल भाग ले रहे हैं । इसी कड़ी में रविवार को रजत ठाकुर के आवाह्न पर उपमंडल की बहरी पंचायत में महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।बहरी पहुंचने पर सहारा फाऊंडेशन के अध्यक्ष रजत ठाकुर का मातृशक्ति व युवा म़ंडल के सदस्यों द्वारा ढोल नगाड़ों सहित गर्मजोशी से स्वागत किया व वर्ष 2022 रजत भाई के नारे लगाए। इस समारोह में क्षेत्र की सात पंचायतों जिनमें बहरी,धर्मपुर, सिद्धपुर,समौड़, तनेहड़,भरौरी तथा ततोहली परडाणा के अंतर्गत आने वाले 60 महिला मंडलों ने शिरकत की ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रजत ठाकुर ने कोरोना काल में सिधपुर पंचायत की आशा वर्कर एवं पंचायत समिति सदस्य बिट्टो देवी को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सिलाई मशीन देकर सम्मानित किया गया। वहीं पर प्रत्येक महिला मंडलों को पांच-पांच गद्दे भी वितरित किए । ताकि बैठक के दौरान बैठने के काम आ सके । इसके अलावा महिला मंडलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिस पर उपस्थित मातृशक्ति ने खूब मनोरंजन भी किया। वहीं पर मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले महिला मंडलों को 1100- 1100 सौ रूपए देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पूर्ण चंद ,मंडल महामंत्री प्रताप सकलानी,सकलाना प्रधान सुरेन्द्र सकलानी, बीडीसी अध्यक्ष राकेश कुमार बहरी पंचायत प्रधान पूजा सिधपुर रीता देवी,ततोहली परडाणा ममता ठाकुर, तनेहड़ दलेर सिंह,धर्मपुर ज्योती देवी,भरौरी उपप्रधान कश्मीर सिंह,पूर्व प्रधान विनोद कुमार व सात पंचायतों से आई सैंकड़ों की संख्या में मातृशक्ति सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।