नालागढ़
मोटर वाहन बीमा और तृतीय पक्ष बीमा विषय पर जगह जगह चलाया जागरूकता अभियान
(नालागढ़)ऋषभ शर्मा
सड़क सुरक्षा के मासिक अभियान के अंतर्गत क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, बद्दी स्तिथ नालागढ़ द्वारा मोटर वाहन बीमा और तृतीय पक्ष बीमा पर जगह जगह जागरूकता अभियान चलाया गया! इस मौके पर क्षेत्र की वाहन सम्बंधित यूनियनो में भी इस बारे सन्देश दिया गया की गाड़ी का और थर्ड पार्टी का बीमा होना अनिवार्य है!
बिना बीमा के, सड़क दुर्घंट्ना कि स्तिथि में जान माल के नुक्सान होने पर क्लेम नहीं मिलता है जिससे वाहन मालिकों को बहुत मानसिक/शारारिक परेशानी होती है और वित्तीय हानि का सामना करना पड़ता है! उपस्तिथ लोगो से अनुरोध किया गया कि वह अपनी गाड़ी और थर्ड पार्टी का बीमा करवा कर रखें और सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करें!