विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष में जागरूकता शिविर का आयोजन

( अंब) अविनाश
विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष में स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग खंड अंब के तत्वधान में तथा खंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजीव गर्ग के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत शिवपुर में खंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत शिवपुर की सभी आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित लगभग 60 ग्रामीणों ने भाग लिया स्वास्थ्य विभाग तथा आयुर्वेद विभाग के प्रतिभागियों ने संयुक्त संबोधन में आए हुए सभी लोगों को अपील करते हुए कहा कि कैंसर से बचने के लिए अपने खानपान स्वस्थ जीवन शैली योग व्यायाम पर ध्यान देना जरूरी है
उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश में अब कैंसर के रोगियों की संख्या में निरंतर वृद्धि होती जा रही है जिसका मुख्य कारण शराब सिगरेट तंबाकू खैनी गुटखा का प्रयोग तथा लंबे समय तक रेडिएशन के संपर्क में रहना खराब पोषण और कभी-कभी मोटापा भी कैंसर का कारण बन जाता है जिसमें सबसे ज्यादा आने वाले कैंसर में स्तन कैंसर सर्वाइकल कैंसर पेट का कैंसर प्रोस्टेट अंडाशय मस्तिष्क लीवर हड्डी तथा मुंह के कैंसर शामिल है
उन्होंने कहा कि छोटी मोटी बीमारी होने पर उसे नजरअंदाज ना करें बल्कि समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाते रहें तथा सभी प्रकार के नशीली वस्तुओं का त्याग कर दे इस मौके पर खंड स्वास्थ्य पर्यवेक्षक विजय कुमार शर्मा खंड स्वास्थ्य शिक्षक राजेश शर्मा सी एच ओ अनिका शर्मा स्थानीय डॉ अनु वर्मा ग्राम पंचायत की प्रधान ममता रानी उप प्रधान नरेश कुमार तथा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे