अर्की
ग्राम पंचायत सूरजपुर में कल्याण विभाग द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन
(अर्की)कृष्ण रघुवंशी
ग्राम पंचायत सूरजपुर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कल्याण विभाग,न्याय विभाग,पुलिस विभाग द्वारा नागरिको को उनके अधिकारों के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गयी। इस मौके पर महिलाओ को भी उनके अधिकारों के बारे में अवगत करवाया गया।
कल्याण विभाग द्वारा लोगो को बुढ़ापा पेंशन,विधवा पैंशन व अपंगता पेंशन के साथ साथ सरकार की तरफ से कल्याण विभाग से मिलने वाली योजनाओ के बारे में स्थानीय लोगों को अवगत करवाया गया।इस अवसर पर तहसील कल्याण अधिकारी राकेश गौतम,कमलेश,पुलिस विभाग से कमला वर्मा,न्याय विभाग से वकील रोहित और जिला परिषद सदस्य धुन्दन भुवनेश्वरी शर्मा,पंचायत उप प्रधान कामेश्वर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।