धर्मपुर नलवाड़ व देव मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए कलाकारों का ऑडिशन एक अप्रैल को।
स्वतंत्र हिमाचल
(धर्मपुर )डी आर कटवाल
धर्मपुर मुख्यालय में होने वाले नलवाड़ व देव मेले में रात को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए कलाकारों के ऑडिशन 1 अप्रैल को होंगे। यह जानकारी देते हुए तहसीलदार धर्मपुर जसपाल जी ने बताया कि 4 अप्रैल से 9 अप्रैल तक धर्मपुर नलवाड़ व देव मेले का आयोजन किया जाएगा।और 4 अप्रैल से 8 अप्रैल तक पांच संध्याओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस बार मेला कमेटी ने फैसला लिया है कि बाहरी कलाकारों के बजाए स्थानीय कलाकारों को भी प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने मंडी, हमीरपुर, कांगडा,बिलासपुर के कलाकारों से आग्रह किया है कि जो कोई भी नलवाड़ व देव मेले में अपना सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करना चाहते हैं, वह 1 अप्रैल को पंचायत घर धर्मपुर में आकर अपना ऑडिशन दें ताकि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से नलवाड़ व देव मेले की संध्याओं को रंगीन बनाकर लोगों का मंनोरंजन किया जा सके।