टुटी कुर्सियों व डैस्कों की नीलामी 21 फरवरी को
स्वतंत्र हिमाचल
(धर्मपुर )डी आर कटवाल
धर्मपुर उपमंडल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झंग्गी में पुराने डेस्क, तथा टूटी फूटी कुर्सियों की नीलामी 21 फरवरी को बाद दोपहर विद्यालय परिसर में होगी । नीलामी प्रक्रिया की बोली की न्यूनतम राशि एक हज़ार रुपए रखी गई है । इच्छुक बोली दाता निर्धारित तिथि व समय पर आकर भाग ले सकते हैं । जब कि निर्धारित दिनांक के बाद कोई भी दावा मान्य नहीं होगा ।यह जानकारी प्रधानाचार्य दिनेश जम्वाल ने दी ।