नबाही का आर्यन वर्मा एन.आई.टी. हमीरपुर में करेगा पढ़ाई

स्वतंत्र हिमाचल
( सरकाघाट) रंजना ठाकुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नबाही में जमा दो की पढ़ाई करने वाले नबाही के आर्यन वर्मा एन.आई.टी. हमीरपुर में चयन हुआ है। आर्यन यहां पर भौतिकी इंजीनियरिंग में बी.टैक की पढ़ाई करेगा। 312829वां रैंक प्राप्त करके आर्यन ने अपने माता-पिता, शिक्षकों और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
आर्यन के पिता संजू वर्मा नबाही बाजार में दुकान करते हैं, जबकि माता रक्षा वर्मा गृहणी है। आर्यन ने पहली से 12वीं कक्षा की पढ़ाई सरकारी स्कूल में ही की है और जे.ई.ई मैन की परीक्षा में बिना किसी कोचिंग के पास की है। आर्यन ने अपनी इस उपलब्ध का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। उधर, प्रेरणा युवक मंडल घाड़ नबाही के संयोज राजेश कुमार और अन्य पदाधिकारियों ने आर्यन की इस उपलब्ध को क्षेत्र के लिए गौरव की बात करार देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।