कैंसर दिवस पर अरोमा कालेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने निकाली जागरुकता रैली
स्वतन्त्र हिमाचल
(सुंदरनगर)महेश शर्मा
विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर वीरवार को खिलड़ा स्थित अरोमा कालेज ऑफ नर्सिंग में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर संस्थान के प्रबंध निदेशक ओम प्रकाश नायक व चेयरमैन सुरेंद्र पाल ने बतौर मुख्यातिथी शिरकत की। उन्होंने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हर साल 4 फरवरी को कैंसर दिवस मनाया जाता है। इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य कैंसर से बचाव को लेकर जागरुकता फैलाना व इस जानलेवा बीमारी के खतरे को कम करना है। उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी जानलेना बीमारी से बचने के लिए हेल्दी डाइट भी बहुत जरुरी है।
हमारे गलत खानपान व नशे के लिए तंबाकू इत्यादि के सेवन इस बीमारी को बुलावा देता है। दुनियां में सामान्य मौत के बाद मौत का दूसरा कारण कैंसर ही माना जाता है। महिलाओं में स्तन, कोलोरेक्टल, फेफड़े, ग्रीवा और थायराइड कैंसर महिलाओं में सबसे आम प्रका के कैंसर है। वही पुरुषों में फेफड़े, प्रोस्टेट, कोलोरेक्टल, पेट और यकृत कैंसर पाये जाते है। उन्होंने इस बीमारी से बचाव को लेकर समाज में जागरुकता फैलाने का छात्रा ओं से आहवान किया। इस मौके पर छात्राओं ने खिलड़ा में कैंसर से बचाव को लेकर जागरुकता रैली भी निकाली। जिसे ओम प्रकाश नायक व सुरेंद्र पाल ने हरी झंडी दिखा रवाना किया। इस अवसर पर संस्थान की प्रधानाचार्य शालिनी गोस्वामी भी मौजुद रही।