पालमपुर में सेना भर्ती रैली आज से
कांगड़ा-चंबा-मंडी-कुल्लू व लाहुल-स्पीति के युवाओं के लिए सुनहरा मौका
स्वतंत्र हिमाचल
(कुल्लू)सुरेश भारद्वाज
पालमपुर में पहली बड़ी सेना भर्ती रैली का आगाज़ रविवार से हो रहा है। इसमें सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर द्वारा 14 से 28 फरवरी तक कांगड़ा और चंबा के युवाओं के लिए सोल्जर सामान्य ड्यूटी तथा सोल्जर लिपिक/एसकेटी वर्गों के लिए भर्ती का आयोजन किया जाएगा। वहीं सेना भर्ती कार्यालय मंडी द्वारा पहली से 12 मार्च तक मंडी, कुल्लू और लाहुल-स्पीति के युवाओं के लिए सोल्जर सामान्य ड्यूटी, सोल्जर लिपिक/ एसकेटी तथा सोल्जर तकनीकी वर्गों के लिए भर्ती को आयोजन किया जाएगा। कोरोना काल को देखते हुए सेना व प्रशासन ने मिलकर युवाओं को सुविधाएं प्रदान करने की तैयारी की है।
सेना भर्ती रैली में भाग लेने वालों के लिए कोरोना का 48 घंटे पूर्व करवाए गए टेस्ट की रिपोर्ट अनिवार्य की गई है। ऐसे में उपमंडल के अनेक स्वास्थ्य केंद्रों के बाहर नौजवानों की भीड़ लगी रही। जानकारी के अनुसार, रैली में हर रोज भाग लेने वालो युवाओं का आंकड़ा तीन से चार हजार के बीच रहने की संभावना है, ऐसे में कोरोना बचाव के लिए सुरक्षा नियमों का पालन अति आवश्यक रहेगा। पंजीकृत उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पहली फरवरी से वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं।
भर्ती के दौरान उम्मीदवारों को सरकार द्वारा दिए गए कोरोना के सभी दिशा-निर्देशों का (जैसे कि सोशल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क का इस्तेमाल) पालन करना अनिवार्य होगा। उम्मीदवारों को अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ-साथ प्रत्येक प्रमाणपत्र कि दो-दो प्रतिलिपियां लेकर एडमिट कार्ड में दिए गए समय पर भर्ती के स्थान पर पहुंचने को कहा गया है। भर्ती के लिए प्रवेश द्वार सुबह 5ः30 पर खुल जाएगा। सोल्जर जीडी कैटेगरी के लिए 14 फरवरी को जिला कांगड़ा की धीरा व नगरोटा बगवां और जिला चंबा की चुराह व होली तहसील के युवा भाग लेंगे। 15 फरवरी को जिला कांगड़ा के इंदौरा व धर्मशाला तथा जिला चंबा के भलेई के नौजवान भर्ती में भाग ले सकेंगे।
दलालों से रहें सावधान
अधिकारियों ने युवाओं को सलाह दी है कि वह किसी दलाल या असामाजिक तत्वों के झांसे में न आएं। भर्ती प्रक्रिया को कम्प्यूटरीकृत किया गया है। फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करना या गलत जानकारी देना कानूनन अपराध है और पकडे़ जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।