मिस हिमाचल 2020 में रनर अप आकर अर्की का नाम किया रोशन
(अर्की)कृष्ण रघुवंशी
प्रदेश के धर्मशाला के होटल दि टृांस में आयोजित मैगा ईवैंट डाबर आंवला मिस हिमाचल 2020 में फर्स्ट रनर अप का खिताब पाने वाली युवती रवितन्या के अर्की स्थित आवास में उनके सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया ! उनकी माता कंचन शर्मा जलशक्ति विभाग अर्की में अधिशाषी के पद पर कार्यरत हैं जबकि उनके पिता डॉक्टर प्रमोद शर्मा प्रदेश विवि में प्रोफेसर हैं ! रवितन्या से बात करने पर उन्होने बताया कि प्रदेश में इस तरह के मैगा ईवैंट आयोजित करके प्रदेश में छिपी प्रतिभाओं को जहां राष्टृीय व अंतराष्टृीय मंच प्रदान कर रहा है वहीं कला व अभिनय के क्षेत्र में रूचि रखने वाले प्रदेश के युवक युवतियों को नई राह दिखा रहा है !
यही नहीं इस आयोजन से अभिनय के क्षेत्र में रूचि रखने वाली युवतियों के फेेमिना मिस इंडिया विश्वप्रसिद्ध मंच पर पहुंचने का मार्ग भी प्रशस्त हुआ है ! उनके माता पिता ने इवेंट कम्पनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की प्रतिभाओं को इस तरह के आयोजनों से आगे बढ़ने में बहुत सहायता मिल रही है ! उन्होने कहा कि कला के क्षेत्र में रूचि रखने वाले युवाओं को इन आयोजनों से एक नई पहचान मिल रही है जिससे उन्हें आगे बढ़ने में सहायता मिल रही है !
ज्ञात रहे कि इस ईवेंट के ग्रैंड फिनाले का आयोजन शनिवार 6 फरवरी को धर्मशाला के दि ट्रांस होटल में आयोजित किया गया था जिसमें शिमला की बीटैक की छात्रा आरूषि ठाकुर ने मिस हिमाचल का ताज हासिल किया ! जबकि रवितन्या फर्स्ट तथा कोटखाई की सुहाना सैकेंड रनर अप रहीं ! इस अवसर प्रदेश पुलिस के डीजीपी संजय कुंडु मुख्यातिथि थे