मानव कल्याण समिति अर्की की मासिक बैठक आयोजित

(अर्की)कृष्ण रघुवंशी
मानव कल्याण समिति अर्की की मासिक बैठक समिति के प्रधान मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। समिति के सचिव राजेश कपाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सरकार से अनुरोध किया गया कि सर्दी में बेसहारा पशुओं की दयनीय दशा के दृष्टिगत अप्रयुक्त पड़े विभिन्न गो सदनों को शीघ्र अति शीघ्र प्रयोग में लाने की व्यवस्था की जाए ताकि बेसहारा पशुओं को आश्रय प्राप्त हो। और आमजन को भी बेसहारा पशुओं से निजात मिल सके। बैठक में संबंधित विभाग से अनुरोध किया गया कि कृषि विक्रय केंद्र अर्की बस अड्डे के समीप संचालित किया जाए।

बैठक में समिति के संस्थापक डॉ सन्त लाल ने बताया कि बैठक कोविड-19 के नियमों की अनुपालना करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग कर ही की गई। बैठक में ओम प्रकाश शर्मा, केशवराम, धर्मपाल शर्मा, प्रकाश चंद, रोहित शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।