2 अप्रैल को होगी महंगाई के खिलाफ अर्की कांग्रेस की रोष रैली
(अर्की) कृष्ण रघुवंशी
ब्लॉक कांग्रेस अर्की अध्यक्ष सतीश कश्यप ने प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी कि 02 अप्रैल को कांग्रेस अर्की मंडल स्तर पर केन्द्र और प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों और बढ़ती मंहगाई के खिलाफ रैली के माध्यम से रोष प्रदर्शन करेगी। आम जन को बढ़ती मंहगाई के प्रताड़ित किया जा रहा है जिसके लिए कांग्रेस पार्टी आम जनता की आवाज को इस रोष रैली के माध्यम से सरकार के खिलाफ शान्तिप्रिय प्रदर्शन करेगी। जिसमें विधायक अर्की संजय अवस्थी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि रैली हिमाचल लोक निर्माण के विश्राम गृह अर्की से मंडलाधिकारी कार्यालय तक निकाली जाएगी । रैली के द्वारा बढ़ती मंहगाई और सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर मंडलाधिकारी अर्की के माध्यम से महामहिम राज्यपाल हिमाचल को ज्ञापन सौंपा जाएगा।