अर्की
अर्की टैक्सी मैक्सी यूनियन करेगी कमर्शियल वाहनों को रोक कर हड़ताल
(अर्की)कृष्ण रघुवंशी
अर्की मुख्यालय की द महाकाली मैक्सी टैक्सी यूनियन अर्की ने प्रधान नरेंद्र ठाकुर की अगुवाई में दिनांक 22 मार्च की सम्पूर्ण भारत मे बढ़े हुए टैक्स व परमिट कम करने के आवाहन पर अर्की में भी हड़ताल करने के निर्णय का ज्ञापन एसडीएम अर्की व एसएचओ अर्की को सोंपा।नरेंद्र ठाकुर का कहना है। कि वह पहले ही प्राइवेट गाड़ियों द्वारा सवारियां ढोने से परेशान हैं
ऊपर से सरकार ने परमिट कम कर दिया है साथ ही टैक्स बढ़ा दिए हैं। इस लिए वह बढ़े हुए टैक्स व परमिट कम करने के विरोध में हड़ताल कर रहे हैं तथा। 22 मार्च को शांतिपूर्ण ढंग से कमर्शियल वाहनों को ही रोका जाएगा व साथ ही प्राइवेट वाहन चालक जो सवारियां ढो रहे होंगे पुलिस की मदद से उनपर भी शिकंजा कसा जाएगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सहयोग की मांग की है।