अर्की में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सम्मानित किये एएनएम व आशा वर्करज
(अर्की)कृष्ण रघुवंशी
उपमंडल अर्की के लोक निर्माण विभाग विश्रामालय में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव पर राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि रमन ठाकुर तहसीलदार ने शिरकत की।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित एएनएम व आशा वर्करज को सम्मानित किया उन्होंने बताया कि देश प्रदेश को पोलियो मुक्त करने के लिए हर बच्चे को घर घर जाकर पोलियो ड्रॉप्स पिलाने के लिए व कोई बच्चा छुटे नही यह सुनिश्चित करने के लिये सबसे ज्यादा योगदान एएनएम व आशा वर्करज का रहा है । व किन्ही कारण वश इन्हें सम्मानित नही किया जा सका परन्तु आज खण्ड स्तर पर इन प्रथम श्रेणी के योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कार्यक्रम रखा है जोकि की अति उत्तम है। इस मौके पर एएनएम व आशा वर्करज ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया।