शनिवार क़ो बनेगा पँचायत समिति का अध्यक्ष
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
आनी विधानसभा क्षेत्र के आनी पँचायत समिति अध्यक्ष पद और उपाध्यक्ष पद का चुनाव भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के बॉयकॉट के चलते शुक्रवार को भी नहीं हो पाया,
जिसके बाद रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम आनी चेत सिंह ने सभी सदस्यों को शनिवार दोपहर दो बजे तक बहुमत साबित करने का समय दिया है।
एसडीएम आनी चेत सिंह ने बताया कि 28 जनवरी को शपथ ग्रहण समारोह के बाद सभी सदस्यों को दो तिहाई बहुमत साबित करने के लिए सवा चार बजे का समय दिया गया था।

लेकिन किसी बजह से सदस्य के बैठक में उपस्थित न होने के कारण 5 फरवरी के दिन तय हुआ था।
लेकिन शुक्रवार को केवल 8 ही सदस्य उपस्थित हो सके, अब शनिवार को बहुमत साबित करने के लिए कुल 15 पंचायत समिति सदस्यों में से कम से कम 8 का उपस्थित रहना और चुनाव करना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि इसके बाद अंतिम नोटिस दिया जाएगा और उस बैठक में जो सदस्य अनुपस्थित रहेगा उसकी सदस्यता रद्द की जाएगी।