कविता प्रतियोगिता में सारिका रही प्रथम,भाषण में एकता ने मारी बाजी

आदर्श युवा मंडल गाड़ ने मनाया राष्ट्रीय युवा सप्ताह
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
नेहरू युवा केन्द्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से आनी खंड के गाड़ गांव में आदर्श युवा मंडल गाड़ द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद पर आधरित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता पार्वती ठाकुर ने किया । कार्यक्रम में मुख्यातिथि द्वारा सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर के कार्यक्रम शुभारंभ किया ।

इस अवसर पर आदर्श युवा मंडल गाड़ द्वारा भाषण, कविता प्रतियोगिता का भी आयोजन किया । कविता प्रतियोगिता में सारिका ने प्रथम,अपर्णा, आदर्श , सारा ने द्वितीय एवम ऋजुल, और गोलू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । जबकि भाषण प्रतियोगिता में एकता ठाकुर ने प्रथम, सुनिधि ठाकुर ने द्वितीय, एंजल और अपर्णा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया । कविता और भाषण प्रतियोगिता में अब्बल रहे छात्रों को मुख्यातिथि द्वारा ट्रॉफियां द्वारा भी नवाजा गया ।
इस अवसर पर मुख्यातिथि पार्वती ठाकुर ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला, विवेकानंद के सिद्धांतों पर चलने का आह्वान किया और युवाओं को नशे से दूर रहने का आग्रह किया। उधर पूर्व युवा स्वयंसेवी संतोष शर्मा ने अन्य युबा मंडलों को इस तरह के कार्यक्रम के लिए आगये आने का आह्वान किया ।
इस अवसर पर आदर्श युवा मंडल गाड़ के प्रधान संजय छोटू , युवक मंडल थाबोली के प्रधान पिंकू शर्मा ,युवक मंडल बानीगाड़ के प्रधान नूर चंद,
सुरेखा,शीला,सुनीता देवी,अक्की,अंशु,शालु,ऋतु,महिला मंडल गाड़ की सदस्य एवम अन्य युवक मंडल उपस्थित रहे ।