मंडी
यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है यू एहसास गाना

स्वतंत्र हिमाचल (धर्मशाला) पूजा कपूर
इन दिनों यू एहसास गाना यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है! कम ही समय में लोगों की पसंद बन रहा है यू एहसास! इस गाने को अपनी मधुर आवाज से संवारा है अरविंद सिंह राजपूत जोकि नगरोटा हिमाचल के रहने वाले हैं इसके साथ ही कि अर्जुन सिंह राजपूत वॉइस ऑफ इंडिया फेम में भी रह चुके हैं उन्हीं की आने वाली फिल्म जिसका नाम ‘प्रिमैच्योरै ‘ है जिसमें उन्होंने काफी सराहनीय काम किया है!

अब हिमाचल मे भी बॉलीवुड के इस तरह के काम शुरू हो गए है ‘यू एहसास गाना, जिसे की भासरा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के द्वारा रिलीज किया गया इसके साथ ही इसके वीडियो डायरेक्टर मनोज चौहान डीओपी पंकज भारद्वाज है इसमें मॉडल की भूमिका स्वाति शर्मा ने निभाई है! इसके साथ ही हम आपको बता दें कि कम ही समय में इसे लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है!