
स्वतंत्र हिमाचल
(अंब) अविनाश
अंब उपमंडल के गांव गुरेट अरणबहल तथा टकोली के लोग बस सेवा ना होने से परेशान है ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना वैश्विक महामारी से पहले गांव में एक प्राइवेट बस तथा एक हिमाचल पथ परिवहन की बस य़हां से दिन में दो समय चलती थी परंतु अब लॉकडाउन खुलने के बाद कोई भी बस इन रूटों पर नहीं चल रही है जिससे ग्रामवासियों को आने जाने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों में अशोक कुमार मनोहर लाल जोगिंदर सिंह बलदेव सिंह गुरदास राम अवतार सिंह आदि ने चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलबीर सिंह चौधरी से अनुरोध किया है कि एचआरटीसी का जो रूट है उसे चलाया जाए ताकि लोगों को आने-जाने में सुविधा हो ।
इस विषय में चिंतपुरनी के विधायक बलवीर चौधरी ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या मेरे ध्यान में आई अति शीघ्र इस रूट पर बस चलाने के एचआरटीसी विभाग से बात की जाएगी तथा ग्रामीणों की समस्या को हल किया जाए