अंब चिंतपुरनी दोलतपुर रेल लाइन का ट्रायल सफल
(अंब) अविनाश
अंब अंदौरा-चिंतपूर्णी-दौलतपुर चौक रेल लाइन पर रेलवे का लोको ट्रायल सफल रहा है। 19 मार्च को चीफ रेलवे कमिशनर के दौरे और फाइनल ट्रायल करने के बाद दौलतपुर चौक तक विद्युत रेल इंजन से ट्रेन चलेगी। गौर हो कि इससे पहले डीजल वाले रेल इंजन से दौलतपुर चौक तक ट्रेन चल रही थी। वहीं, रेलवे ने अंब से दौलतपुर चौक तक के करीब 15 किलोमीटर के ट्रैक पर इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने के लिए विद्युत लाइनों का कार्य पूरा कर लिया है। रेल लाइन का विद्युतीकरण का काम पूरा होने से विद्युत रेल इंजन से ट्रेन दौड़ेगी, वहीं डीजल इंजन से के धुएं से फैलने वाले प्रदूषण से भी राहत मिलेगी।
मामले की पुष्टि करते हुए रेलवे स्टेशन अंब के स्टेशन मास्टर राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि शुक्रवार को अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन से दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन तक रेलवे ट्रैक पर 100 की स्पीड से लाईट इंजन चलाकर ट्रायल किया गया, जो सफल रहा है। उन्होंने बताया कि सीआरएस से स्वीकृति मिलने के बाद अंब से दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन तक बिजली से ट्रेन चलाने के लिए इलेक्ट्रिक इंजन से अंतिम ट्रायल किया जाएगा। इसके बाद अप्रैल माह से अंब-दौलतपुर चौक रेलवे ट्रैक पर बिजली से ट्रेन चलाई जाएगी।