शिमला
अमन दीप शर्मा का नया गाना ठुमके नीलूआ जल्द
(कांगडा)मनोज कुमार
हिमाचल प्रदेश के उभरते हुए गायक अमन दीप शर्मा के नए गाने ठुमके नीलूआ का टीजर आ गया है l इससे पहले अमन दीप शर्मा के दो भजन शिवा मेरेया और पौनाहारिया रिलीज हुए हैं । बता दें कि डी ए वी कालेज में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉक्टर अरुणदीप ने स्टोरी, म्यूजिक की हैं l शिव शक्ति स्टूडियो के बैनर तले वीडियो शूट किया है l
हिमाचल के बेहतरीन संगीतकार सुरेंद्र नेगी जी ने संगीत दिया है कोरियोग्राफर राहुल शांडिल्य है l अमनदीप ने सभी से निवेदन किया है कि हमेशा की तरह इस बार भी अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें। जल्द गाना सोशल मीडिया के माध्यम से रिलीज किया जाएगा l