निरमंड खंड के सभी नव निर्वाचित प्रधानों ने ली प्रधान पद की शपथ
स्वतंत्र हिमाचल (रामपुर) अमन भारती
आज आनी उपमंडल के निरमंड में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में निरमंड खंड की सराहन पंचायत से नव निर्वाचित प्रधान प्रेम ठाकुर ढोल नगाड़ो बजाकर शपथ समारोह में शामिल हुए। प्रेम ठाकुर ने कहा कि इस बार प्रदेश व आउटर सिराज में नए युवाओं को चुनकर भेजा है निरमंड खंड के 64 प्रधान एवं उप प्रधान हिमाचली पहाड़ी नाटी डालते हुए निरमंड बाजार से बीडीओ ऑफिस में कार्यक्रम में शामिल हुए है।
समारोह के मुख्यतिथि एस डी एम चेतसिंह शामिल हुए उन्होंने निरमंड खंड के सभी प्रधानों,उप प्रधानों को शपथ दिलाई। एस डी एम ने सम्बोधन में कहा कि गाँव की जनता ने आप। सभी प्रतिनिधियों को चुनकर भेजा है आप नियमानुसार हर आम आदमी का काम निष्पक्षता से करें। सरकारी बजट से गाँव के विकास को आगे बढ़ाए। कार्यक्रम में सहायक आयुक्त बीडीओ निरमंड प्रिया नागटा ने कहा कि पांच सालों के लिए 64 प्रधान उप प्रधान चुने गए है सभी पंचायते महीने में दो बार बैठक करे।