(बद्दी)राकेश ठाकुर
बद्दी पुलिस ने नेशनल हाईवे पर ट्रक यूनियन के समीप गुप्त सूचन के आधार पर एक व्यक्ति के हवाले से 3 किलो 99 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया। पुलिस ने चूरा पोस्त की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखवर से सूचना मिली की ट्रक यूनियन के समीप एक व्यक्ति के पास चूरा पोस्त की खेप है। जिस पर पुलिस की टीम ने जब दीपक कुमार पुत्र श्याम लाल निवासी बद्दी की तलाशी ली तो उसके हवाले से पुलिस ने 3 किलो 99 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने चूरा पोस्त की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।