सोनिया राणा //बंगाणा
जिला ऊना उपमंडल पुलिस थाना बंगाणा के तहत बौल में पेश आए दर्दनाक हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। वहीं अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है मृतक मानसिक तौर पर परेशान था, जो कि कुछ दिनों से बौल में घूमता हुआ देखा गया था।
मोमन्यार पंचायत के उपप्रधान इकबाल ने शुक्रवार देर रात्रि पुलिस को सूचना दी कि एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में सड़क के बीचो-बीच पड़ा हुआ है, जिसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। काफी पूछताछ के बाद भी व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हैडक्वार्टर अजय ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं शव की पहचान के लिए पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।