चालक की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टला

(अंब)अविनाश
अम्ब के नजदीक पक्का परोह में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गुरुवार सुबह तड़के साढ़े पांच बजे के करीब दिल्ली से बैजनाथ जा रही यात्रियों से भरी बस के पक्का परोह रेलवे पुल के पास पहुंची. इस दौरान अचानक बस के आगे पशुओं का एक झुंड आ गया और बस साथ के क्रैश बैरियर्स से टकरा गई.
हालांकि, गनीमत रही कि बस की गति धीमी थी और चालक ने समय रहते बस पर नियंत्रण पा लिया, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था. बस अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर निकल गई. गनीमत रही कि हादसे में किसी यात्री को कोई गंभीर चोट नहीं आई. डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडेय ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पक्का परोह में चालक की मुश्तैदी से बस बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया है. बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. हादसे के कारण बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है.