पंचायत में लंबित पड़े विकास कार्यों हेतु मुख्यमंत्री के समक्ष रखा मांगपत्र
स्वतंत्र हिमाचल
(लड़भडोल)लक्की शर्मा
पंचायती चुनाव संपन्न होने के बाद अब नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने अपना अपना कार्यभार संभाल लिया है। लडभड़ोल तहसील की बड़ी पंचायतों में शामिल ग्राम पंचायत उटपुर के प्रधान संजय चौहान ने अपनी पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने के सपने को साकार करने के लिए शिमला स्थित प्रदेश सचिवालय में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मुलाकात की व उनका आशीर्वाद लिया।
उन्होंने अपनी पंचायत में लंबित पड़े विकास कार्यों एवं योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की व पंचायत के विकास कार्यों हेतु वित्तिय सहायता से संबंधित मांगपत्र मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जिसपर मुख्यमंत्री ने अपनी स्वीकृति प्रदान की है,संजय चौहान ने पंचायत में हो रहे विकास कार्यो में आ रही अड़चनों बारे में भी मुख्यमंत्री को अवगत करवाया तथा मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासित किया कि विकास कार्यो में कोई अड़चन नहीं आने दी जाएगी। संजय चौहान ने मुख्यमंत्री को अपने क्षेत्र में आने का निमंत्रण दिया तथा मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।