अर्की
बलेरा के एक प्रतिनिधि मंडल ने विभिन्न विषयों को लेकर डिप्टी स्पीकर से की मुलाक़ात
(अर्की)कृष्ण रघुवंशी
युवक मंडल बलेरा का एक प्रतिनिधिमंडल बीडीसी सदस्य शशिकांत की अध्यक्षता में पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर राणा केपी सिंह से मिला ! जानकारी देते हुंए बलेरा वार्ड से बीडीसी सदस्य शशिकांत ने बताया कि इस अवसर पर उनके साथ विभिन्न विषयों पर बातचीत की गई !
प्रतिनिधिमंडल ने राणा के समक्ष हिमाचल से पंजाब आने वाले बेरोजगार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार सुनिश्चित करने की मांग की ! इसके साथ ही हिमाचल से आने वाले किसानों व बागवानों को भी पंजाब की मंडियों में अच्छे दाम दिलवाने की पैरवी करने को कहा ताकि उन्हें दिल्ली या अन्यत्र मंडियों में जाने की आवश्यकता न रहे ! इस अवसर पर भूपेंद्र कुमार,हर्ष कुमार तथा सचिन शर्मा उपस्थित रहे !