भाजपा महिला मोर्चा कार्यकारिणी की सदस्य एवं जोगिंदरनगर विधायक कज धर्मपत्नी ने माता चतुर्भुजा मंदिर में नवाया शीश
लडभड़ोल,09, अप्रैल (लक्की शर्मा )
विश्व विख्यात श्री देवी माता चतुर्भुजा मंदिर बसाहीधार में नवरात्रों के अष्टमी दिन शनिवार को भाजपा महिला मोर्चा कार्यकारिणी की सदस्य एवं जोगिंदरनगर विधायक प्रकाश राणा की धर्मपत्नी रीमा राणा ने माता चतुर्भुजा मंदिर में माता के चरणों में शीश नवाया।

इसी दौरान श्री देवी चतुर्भुजा मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा मंदिर प्रांगण में पहुंचने पर उनको अपनी ओर से माता की चुनरी भी भेंट की गई।इसके उपरांत मंदिर कमेटी द्वारा करवाए जा रहे हैं हवन यज्ञ में भी उन्होंने भाग लिया।

रीमा राणा ने मंदिर कमेटी की प्रशंसा करते हुए कहा कि मंदिर कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है।उन्होंने कहा कि श्री देवी माता चतुर्भुजा मंदिर प्रदेश में ही नहीं विश्व में भी इस मंदिर की अपनी एक पहचान है उन्होंने कहा कि देश विदेशों से यहां श्रद्धालु भारी संख्या में माता के दर्शन करने आते हैं।