राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांगणा में पढ़ाया गया कानून का पाठ
स्वतंत्र हिमाचल (चुराग) राज ठाकुर
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांगणा में राष्ट्रीय सेवा योजना के चल रहे सात दिवसीय कैंप में तीसरे दिन पुलिस विभाग से रिसोर्स पर्सन बृज लाल तथा नारायण द्वारा यातायात नियमों के बारे, साइबरक्राइम,नशे से दूर रहने, कानून का पालन करने सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी।

उन्होंने ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक हर समय राष्ट्र सेवा के लिए तैयार रहते हैं।प्रधानाचार्य संजय कुमार,एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर हिंदी प्रवक्ता डोलमा शर्मा तथा अंग्रेजी प्रवक्ता दीपक गुप्ता ने पुलिस विभाग से आए रिसोर्स पर्सन का बहुमूल्य जानकारी देने के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस कैंप में लगातार परियोजना कार्य, प्रभात फेरी, परेड, योग, रात्रि संस्कृतिक कार्यक्रम सहित कई गतिविधियां की जा रही हैं जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।