
स्वतंत्र हिमाचल
( बैजनाथ)विजय कुमार
बैजनाथ 7 जनवरी – नगर पंचायत बैजनाथ -पपरोला के 11 वार्डों के लिए 10 जनवरी को होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है ।आज गुरुबार को पंडित सन्त राम राजकीय महाविधालय में नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला नगर निकाय चुनाब के लिए इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की प्राथमिक जांच पूरी कर ली गई है। आज निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम बैजनाथ छबि नांटा ने जांच प्रक्रिया का निरीक्षण किया तथा फीडबैक ली।

जांच में नायब तहसीलदार अशोक कुमार , फील्ड कॉन्गो सुरेंद्र कुमार भी शामिल रहे। इसके अतिरिक्त विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
नगर पंचायत बैजनाथ -पपरोला के 11 वार्डों में 10 जनवरी को सुचारू, पारदर्शी, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करवाने के लिए कुल 17 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों के लिए नियुक्त 17 मतदान दल 9 जनवरी को ही अपने-अपने केंद्रों के लिए रवाना कर दिए जाएंगे।