राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बुधान में सड़क सुरक्षा विषय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
(बंगाणा)राकेश राणा
जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बुधान में सड़क सुरक्षा के विषय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यालय के आसपास के क्षेत्रों के लोगों को जागरूक करने के लिए छात्रों और अध्यापकों ने रैली निकाली जिसमें छात्रों ने सड़क सुरक्षा पर नारे लगाए ।

रैली के पश्चात छात्रों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाई गई उसके पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की छात्र सड़क पर चलते समय हमेशा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और देश के जिम्मेदार नागरिक बने इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप लखनपाल उप प्रधानाचार्य हरविंदर सिंह , सतीश कुमार, देवेंद्र बेली , धीरज कतना,राजीव डोगरा, सविता देवी, ब्रह्म दास ,शशीपाल, जगदीश चंद , अंबिका देवी ,रीना कुमारी, सुषमा कुमारी, राजकुमार, परमानंद, राजीव शास्त्री, कमल देव , स्नेह कुमारी समस्त स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।