स्वर्गीय सुरजीत सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन युवाओं को खेलों में लेना चाहिए बढ़ चढ़ कर भाग : रविता भारद्वाज
स्वतंत्र हिमाचल
(बैजनाथ) विजय कुमार
उपमंडल बैजनाथ के वहीं गांव में स्वर्गीय सुरजीत सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर दी ईडन रोज संस्था के अध्यक्ष करण सिंह जमवाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। प्रतियोगिता का फाइनल मैच भडोल एक आदर्श तथा वही एकादश की टीमों के बीच खेला गया। भड़ोल की टीम ने पहले खेलते हुए 99 रन बनाए। लक्ष्य प्राप्ति को उतरी वही की टीम केवल 65 रनों पर ही ऑल आउट हो गई जिससे भडोल की टीम ने 34 रनों से यह मैच जीत लिया।

मुख्य अतिथि ने विजेता तथा रनर अप टीमों को ट्रॉफी तथा स्मृति चिन्ह भेंट किए। वही आयोजकों को ₹11000 की राशि आयोजन के लिए भेंट की।

मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलों से मनुष्य का मानसिक विकास होता है , युवाओं को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए तथा नशे जैसी बुरी आदतों से हमेशा दूर रहना चाहिए। इस अवसर पर संस्था की उपाध्यक्ष रविता भारद्वाज ,अजय राजपूत , प्रदीप चौहान तथा चमन कपूर आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।