उपमंडल की ग्राम पंचायतों में मनाया राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस आजादी का महोत्सव
नालागढ़ (ऋषभ शर्मा)
नालागढ़ उपमंडल की सभी ग्राम पंचायतों में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस आजादी का महोत्सव मनाया गया जिसमें ग्रामीण स्तर के लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान जल शक्ति विभाग नालागढ़ से जूनियर तकनीशियन पवन कुमार, भजन लाल, और रमेश ठाकुर ने यहां आये महिला मण्डल, युवा मण्डल, स्वयं सहायता ग्रूप व ग्राम पंचायत सदस्यों को पंचायत की जिम्मेदारी, पानी की उपलब्धता में उनकी भूमिका के बारे में जानकारी दी गई,

पेयजल आपूर्ति को बनाये रखने के लिये 2024 तक सभी घरों और सार्वजनिक भावनों में स्वच्छ पीने का पानी पहुंचाना है जल जीवन मिशन योजना का विस्तार करना ओर 15वें वित्त अयोग यूनाइटेड फंड्स कमीशन फंड का प्रावधान कर जल निकायों की मुरम्मत, नवीनीकरण ओर पुनः स्थापन बारे जानकारी दी गई, इस दौरान सभी पंचायतों के प्रधानों ने लोगों से अपील की गई कि पीने के पानी का सही इस्तेमाल करें आवश्यकता अनुसार ही नल खोलें ताकि दूसरों के घरों में भी पानी की आपूर्ति हो सके, गर्मियों का मौसम शुरू हो चूका है पीने का पानी दुरपयोग न करें और इसकी महत्वता को समझें।