रेतड गांव में योगेश्वर सिंह राणा ने सड़क कार्य का किया शुभारंभ
12लाख रुपए की लागत से 1 किलोमीटर सड़क में गटका और पुलियो के कार्य जल्द होगा पूरा
(बीबीएन)अजय रत्तन
उपमंडल नालागढ़ के गांव रेतड में योगेश्वर सिंह राणा ने सड़क के कार्य का किया शुभारंभ, इस सड़क पर 12लाख रुपए की लागत से 1 किलोमीटर सड़क में गटका और पुलियो के कार्य आरंभ करवा दिया गया है जिसके चलते आज योगेश्वर सिंह राणा का रेतड गांव में पहुंचने पर लोगों ने फुल और मालाओं के साथउनका स्वागत किया और सड़क का कार्य भी आरंभ करवा दिया।
वहीं पर योगेश्वर सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी लंबे समय से गांव वासियों की सड़क और नदी पर पुल बनाने की डिमांड रखी थी जिसके चलते हैं वह सड़क का कार्य आरंभ करवा दिया है और नदी पर पुल का कार्य भी आरंभ करा दिया जाएगा क्योंकि यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है MLA प्राथमिकता में इस कार्य को डाला जा चुका है और इसकी डीपीआर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। ताकि क्षेत्र के लोगों को किसी भी तरह की समस्या ना हो सके