बिलासपुर/यशपाल ठाकुर
ब्रह्मपुखर से शिमला रोड नमोहल के बीच गांव पंजोग में पिछली रात से हो रही भारी बारिश के कारण मेन रोड धंसने से नीचे गांव को खतरा हो चुका है ।
सूचना के अनुसार बड़ी गाड़िया ट्रक, ट्राले और गांव के मकान तथा पशु मलबे में दब गए हैं भारी बरसात के कारण भारी नुकसान हो चुका है स्थानीय प्रशासन जिला बिलासपुर से स्थानीय गांव के निवासियों ने गुहार लगाई है इस गांव को जो भारी नुकसान हुआ है ।
उसका जल्द से जल्द जायजा लेकर तुरंत राहत राशि और लोगों को सहायता प्रदान की जाए । मौके पर प्रशासन और पुलिस नम्होल की टीम पहुंच चुकी है। व बचाव कार्य में लगे हुए हैं।